Saturday 26 March 2016

जन्म से ही बच्चे के व्यवहार को किस प्रकार बदला जा सकता है....
अक्सर माताएं बच्चे को रोता देखकर बहुत ही परेशान हो जाती है, वह हमेशा सोचती है कि बच्चा भूखा है और उसे feed देती रहती है।
बच्चे का दूध गिराना, गैस बनना व हमेशा चिड़चिड़ा होना बार-बार feed देने का ही परिणाम होता है।
अधिक पेट भरा होने के कारण ही बच्चो में दस्त की शिकायत होती है जिसके कारण बच्चों के bumps पर painful rashes हो जाते है ये दर्द बच्चों के लिए इतना अधिक होता है कि वे अपनी routine activity न करके चिड़चिड़े व परेशान होकर गोद में ही रहना पसंद करते है।
बच्चों के रोने के कई कारण होते है। जैसे - भूख के कारण रोना, diaper गीले होने के कारण रोना, हाथ व पैर दबा होने के कारण रोना या बिना किसी कारण के भी रोते है, क्योकि बच्चे कुछ बोल नही सकते है।
बच्चों का अपना हाथ चूसना भूखा होना नही, बल्कि अपने आप को व्यस्त रखने का तरीका है।

No comments:

Post a Comment