Saturday 26 March 2016

मौसमो के फलों (जैसे - केला, संतरा व चीकू आदि) से बच्चे को कोई ठण्ड या बीमारियाँ नही लगती है। वरन लगातार खाने से vitamin-c मिलता है जिससे खांसी व जुकाम के episodes कम होते है।
जो फल जिस मौसम में पैदा होता है। वह उसी मौसम में फायदेमंद होता है
सर्दी व खांसी में दही और चावल खाने से बच्चे को कोई नुकसान नहीं होता है।
बच्चे को दही में जीरा डालकर दें।
कृपया इस लाईन को ज्यादा से ज्यादा share करें।

No comments:

Post a Comment